<br /><br />#mlcelection #kanpurnews #upnews<br /><br />कानपुर-उन्नाव शिक्षक खंड मतगणना में बैलेट पेपर को लेकर हंगामा हुआ। बाकी मतगणना शांतिपूर्वक जारी है। पच्चीस-पच्चीस मतों के बंडल बनाए गए हैं। इसके बाद सभी 14 टेबल पर 10-10 मतों के बंडलों को रखा गया है। इसमें से अवैध मतपत्रों को छांटा गया है। शिक्षक में करीब 300 मत अवैध हुए हैं। आरओ की समीक्षा के बाद प्रत्याशियों के सामने दिखाकर मतों को खारिज कर <br />